Kurukshetra HKRN Workers Gherao CM Residence | Kurukshetra News | कुरुक्षेत्र में HKRN कर्मियों ने सीएम आवास का घेराव किया: हटाए कर्मियों को वापस लेने की मांग; सीएम के नाम ज्ञापन दिया; जॉब सिक्योरिटी मांगी – Kurukshetra News

Actionpunjab
2 Min Read



सीएम आवास का घेराव करने आए HKRN कर्मी।

कुरुक्षेत्र में हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत काम कर रहे प्रदेशभर के कर्मी देवीलाल पार्क में इकट्ठा हुए। उन्होंने कर्मियों को नौकरी से हटाए जाने पर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। कर्मी देवीलाल पार्क से विरोध प्रदर्शन करते हुए सेक्टर-3 पहु

.

HKRN के समर्थन में सर्व कर्मचारी संघ (SKS) के वरिष्ठ उपप्रधान नरेश शास्त्री ने कहा कि सरकार रोजगार देने और जॉब सिक्योरिटी की बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, लेकिन वर्षों से काम कर रहे कर्मियों को बेरोजगार किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सब कुछ कॉर्पोरेट को देने की नीति पर काम कर रही है। यह जनता की रोजी-रोटी पर सीधा हमला है।

हटाए कर्मियों को वापस ले सरकार

मांग रखी कि नौकरी से हटाए गए कर्मियों को तुरंत बहाल किया जाए। सभी तरह के कच्चे कर्मियों को रेगुलर करने की स्पष्ट नीति बनाई जाए। साथ ही चेतावनी दी कि अगर छंटनी नहीं रुकी तो प्रदेशभर में आंदोलन तेज किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

20 को करेंगे राष्ट्रव्यापी हड़ताल

SKS ने ऐलान किया कि पेंशन, वेतन आयोग, निजीकरण, महंगाई, रेगुलराइजेशन और श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी बदलावों के खिलाफ 20 मई को राष्ट्रीय हड़ताल की जाएगी। इसमें प्रदेश के सभी कर्मचारी हिस्सा लेंगे। इसके लिए राज्यभर में बैठकों और कन्वेंशनों का दौर शुरू हो गया है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *