Aditya Yadav, Narnaul, Ateli,  Got success, UPSC, Achieved 492nd rank, Father retired from Indian Army, Mahendergargh-Narnaul News Updated | नारनौल के आदित्य यादव ने पाई यूपीएससी में सफलता: पूरे देश में हासिल किया 492 वां रैंक, पिता हैं भारतीय सेना से रिटायर्ड – Narnaul News

Actionpunjab
2 Min Read



आदित्य यादव के एनडीए में सिलेक्शन होने पर सम्मानित होते हुए की फाइल फोटो

हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिला के अटेली मंडी के गांव बेगपुर निवासी साधारण किसान परिवार के बेटे आदित्य यादव ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित नवीनतम परिणामों में सफलता हासिल की है। आदित्य ने यूपीएससी की प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण कर इस परीक्षा में पूरे भ

.

अटेली कस्बा के पास लगते गांव बेगपुर निवासी आदित्य यादव ने यूपीएससी परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आदित्य यादव के पिता आर्मी से रिटायर हैं तथा वे फिलहाल हरियाणा पुलिस में महेंद्रगढ़ जिले में ही एसपीओ की पोस्ट पर लगे हुए हैं। आदित्य की मां नारनौल के एक निजी स्कूल में अध्यापिका हैं। इससे पहले भी आदित्य ने सी.डी.एस. परीक्षा में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया था और एनडीए परीक्षा भी सफलता पूर्वक उत्तीर्ण की थी।

पिता दे चुके सेना में अपनी सेवा

आदित्य के पिता भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं, और अब पुत्र ने आईएफएस में चयन होकर पूरे देश में क्षेत्र का नाम रोशन किया है। आदित्य ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा यहां के यदुवंशी स्कूल से शुरू की तथा वे नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक इसी स्कूल में पढ़े हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *