E-rickshaw driver murdered, minister meets the family | ई-रिक्शा चालक की हत्या, परिवार से मिले मंत्री: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार; परिवार को मिलेगी मुख्यमंत्री कोष से आर्थिक मदद – Muzaffarnagar News

Actionpunjab
2 Min Read


वरुण शर्मा | मुजफ्फरनगर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। - Dainik Bhaskar

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

मुजफ्फरनगर के कमल नगर में ई-रिक्शा चालक शुभम पाल की हत्या मामले में केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। दोनों मंत्रियों ने परिवार को सांत्वना दी और घटना की कड़ी निंदा की।

पुलिस के अनुसार, यह हत्या ई-रिक्शा लूटने के इरादे से की गई थी। इस मामले में दो आरोपी प्रवीण और सचिन शामिल हैं। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा आरोपी अभी फरार है।

मंत्रियों ने पुलिस को फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

प्रो. बघेल ने कहा कि अपराध के खिलाफ समाज को एकजुट होना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र और राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। मंत्रियों ने कहा कि एक मेहनतकश नागरिक की इस तरह की हत्या से पूरा समाज दुखी है। उन्होंने पीड़ित परिवार को जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *