Gokulpura police caught the rape accused within 24 hours | गोकुलपुरा पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ा रेप का आरोपी: नाबालिग से रेप कर बिहार भागने की फिराक में था,पुलिस ने हिंडौन सिटी स्टेशन से पकड़ा – Sikar News

Actionpunjab
2 Min Read



सीकर की गोकुलपुरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नाबालिग से रेप करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना के बाद बिहार भागने की फिराक में था। लेकिन 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को हिंडौन सिटी रेलवे स्टेशन से पकड़ लिय

.

थानाधिकारी प्रीति बेनीवाल के अनुसार 21 अप्रैल को नाबालिग लड़की के पिता ने रिपोर्ट दी कि 20 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे बाजोर पुलिया के पास से मनोज कुमार निवासी रलावता नाबालिग लड़की को बहला -फुसलाकर अपने घर पर ले गया। जहां पर नाबालिग के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया।

आरोपी मनोज ने मुकदमा नहीं करने की धमकी दी और कहा कि यदि मुकदमा दर्ज करवाया तो अंजाम बुरा होगा। घटना के बाद नाबालिग लड़की बुरी तरह से डरी हुई थी। पुलिस ने पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके अनुसंधान शुरू किया।

पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मनोज अब बिहार की तरफ फरार होने की फिराक में है। ऐसे में पुलिस ने ह्यूमन इंटेलिजेंस और टेक्निकल सोर्सेज के जरिए आरोपी का पता लगाकर उसे ट्रेन में सफर करते हुए हिंडौन सिटी स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी में हेड कांस्टेबल दयाल और पवन, कांस्टेबल हरिसिंह, विष्णु, हंसराज,जयसिंह, विकास, साइबर सेल के हेड कांस्टेबल महेश और डीएसटी टीम के अंकुश की अहम भूमिका रही।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *