Woman stuck in lift at Sunbreeze One Apartments | सनब्रीज वन अपार्टमेंट की लिफ्ट में फंसी महिला: 30 मिनट के बाद सुरक्षा कर्मियों ने बाहर – Lucknow News

Actionpunjab
1 Min Read



लखनऊ के बीबीडी ग्रीन सिटी स्थित सनब्रीज वन अपार्टमेंट में लिफ्ट खराब होने एक एक महिला आवंटी फंस गई। टावर 6 की लिफ्ट में आवंटी शेफाली चतुर्वेदी करीब 25-30 मिनट तक फंसी रहीं। जानकारी के अनुसार, लिफ्ट में झटका लगने के बाद वह बेसमेंट तक गई और फिर अचानक प

.

शेफाली चतुर्वेदी ने बताया कि वह पाँचवीं मंज़िल से लिफ्ट में सवार हुई थीं, लेकिन लिफ्ट अनियंत्रित होकर बेसमेंट में पहुँची और बाद में बीच में रुक गई, जिससे उन्हें भारी मानसिक तनाव का सामना करना पड़ा। इस घटना से अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है।

यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी टावर 8 की दोनों लिफ्टें एक साथ खराब हो गई थीं, जिससे लोग घरों में फँस गए थे। बावजूद इसके, लिफ्टों की गुणवत्ता और रखरखाव को लेकर जिम्मेदार संस्थाएं कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *