Accident on the sets of Ritesh Deshmukh’s film Raja Shivaji | रितेश देशमुख के फिल्म राजा शिवाजी के सेट पर हादसा: 26 साल के डांसर की मिली डेडबॉडी, फिल्म की शूटिंग रुकी

Actionpunjab
2 Min Read


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रितेश देशमुख की मराठी और हिंदी फिल्म ‘राजा शिवाजी’ के सेट पर एक दुखद हादसा हो गया है। कोरियोग्राफी टीम में शामिल एक 26 साल के डांसर सौरभ शर्मा की मौत हो गई है। सौरभ दो दिन पहले सतारा में लापता हो गए थे, जिसके बाद 24 अप्रैल की सुबह पुलिस को उनकी डेड बॉडी मिली। इस हादसे के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई गई है।

पुलिस के अनुसार, घटना 22 अप्रैल की है। सतारा जिले के कृष्णा नदी के पास संगम महुली गांव में गाने की शूटिंग हो रही थी। गाने में डांसर्स का काम रंग उड़ाने का था। शूटिंग खत्म होने के बाद सौरभ नहाने के लिए नदी की तरफ गए। नहाने के दौरान वो नदी की तेज धार में बह गए।

टीम को जब सौरभ नहीं मिले तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची और सर्च ऑपरेशन जारी किया। हालांकि, शाम का वक्त था इसलिए अंधेरा होते ही सर्च ऑपरेशन रोक दिया गया। अगले दिन फिर से सौरभ की खोज शुरू हुई लेकिन रेस्क्यू टीम को कोई सफलता हासिल नहीं हुई। गुरुवार यानी 24 अप्रैल को पुलिस को सौरभ की लाश मिली। इस मामले में एक्सीडेंटल डेथ का केस फाइल किया गया है।

बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराजा पर के जीवन पर आधारित इस फिल्म में रितेश मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। रितेश इस फिल्म को खुद डायरेक्ट कर रहे हैं। ये फिल्म हिंदी और मराठी में रिलीज होगी। इस फिल्म को रितेश की पत्नी जेनेलिया देशमुख और ज्योति देशपांडे प्रोड्यूस कर रही हैं।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *