खन्ना में महिला सुरक्षा के लिए एक्टिवा पीसीआर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करतीं डीआईजी नीलांबरी जगदले।
लुधियाना के खन्ना में महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने नई पहल की है। डीआईजी नीलांबरी जगदले ने महिला मित्र कार्यक्रम के तहत 8 पीसीआर टीमों को हरी झंडी दिखाई। गश्त के लिए इन टीमाें को एक्टिवा दी गई हैं।
.
ये टीमें पुलिस जिला खन्ना क्षेत्र में 24 घंटे गश्त करेंगी। डीआईजी जगदले ने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों के बाहर पीसीआर टीमों की विशेष निगरानी रहेगी। महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। खन्ना पुलिस का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकना है।
उनका मानना है कि एक्टिवा से पुलिस जल्दी से हर घटनास्थल पर पहुंच सकेगी। टीमें किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत कार्रवाई करेंगी। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाया जाए। इस कार्यक्रम में एसएसपी डाॅ. ज्योति यादव बैंस, एसपी (आई) पवनजीत, एसपी (एच) तेजवीर सिंह और एसपी (पीबीआई) परशोत्म सिंह बल मौजूद रहे।