Faridkot BFU VC Becomes Honorary Member IMA News Update | फरीदकोट बीएफयू के VC बने IMA के ऑनरेरी सदस्य: प्रदेश अध्यक्ष की अगुवाई में किया गया सम्मानित, डॉ. सूद को मिला अपॉइंटमेंट लेटर – Faridkot News

Actionpunjab
2 Min Read



डॉ.राजीव सूद को बनाया गया ऑनरेरी सदस्य।

पंजाब के फरीदकोट में बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ.राजीव सूद को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) पंजाब ने अपनी संस्था का ऑनरेरी सदस्य बनाया है। आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.विकास छाबड़ा की अगुवाई में समूह प्रदेश पदाधिकारियों ने शुक्रवार

.

इस मौके पर आईएमए के प्रदेश वित्त सचिव डॉ. संजीव गोयल ने बताया कि फरीदकोट में बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी का वाइस चांसलर बनने से पहले डॉ.राजीव सूद द्वारा आईएमए में राष्ट्रीय स्तर पर सेवाएं निभाई जा चुकी हैं। आईएमए के प्रति उनकी सेवाओं को ध्यान में रखते हुए पंजाब शाखा ने उन्हें अपनी संस्था का ऑलरेरी सदस्य बनाकर मान महसूस किया है।

ऑनरेरी सदस्य बना कर सम्मानित महसूस कर रहे इस मौके पर आईएमए के प्रांतीय प्रधान डॉ.विकास छाबड़ा ने कहा कि डॉ. राजीव सूद की अगवाई में बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी ने मेडिकल शिक्षा, खोज और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बेमिसाल प्रगति की है। मेडिकल शिक्षा क्षेत्र की शख्सियत डॉ राजीव सूद को ऑनरेरी सदस्य बना कर वह खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

इस मौके पर वाइस चांसलर डॉ. राजीव सूद ने अपनी नियुक्ति के लिए आईएमए पंजाब का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर आईएमए पंजाब के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शिव दत्त प्रांतीय सचिव डॉ जोहल, फरीदकोट शाखा के अध्यक्ष डॉ. एसएस बराड़ समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *