बनास डिडायच रपट पर धूम धू कर जलता वाहन।
चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र में बनास नदी की डिडायच रपट के पास अवैध खनन रोकने के लिए पुलिस टीम पर बजरी माफियाओं ने हमला कर दिया। इस दौरान एक ग्रामीण की मृत्यु हो गई। साथ ही पुलिस की ओर से काम में लिये जा रहे एक निजी वाहन में बजरी माफियाओं ने आग लगा द
.
अवैध बजरी खनन व परिवहन रोकने के दौरान हुई झड़प
जानकारी के अनुसार सीओ ग्रामीण बनास रपट पर अवैध खनन व परिवहन रोकने के लिए गए थे। जानकारी में आया है कि इस दौरान पुलिस की ओर से ट्रैक्टर ड्राइवर पर डंडे बरसाने के दौरान एक ट्रैक्टर ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। जिसके चलते ट्रैक्टर ड्राइवर व आसपास अवैध खनन करने वाले लोग भड़क उठे।
पुलिसकर्मियों ने नदी में भागकर बचाई जान
पथराव व आगजनी होने से पुलिसकर्मी मौके से भागने लगे। इस दौरान जिस निजी वाहन में पुलिस आई थी। उसे आग लगा दी गई। साथी पुलिस कर्मियों ने बड़ी मुश्किलों से अपनी जान बचाई। थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि पुलिस की एक निजी गाड़ी को आग लगा दी गई है। अभी मौके पर जाने का प्रयास किया जा रहा है। घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु भी हुई है।
बरवाड़ा थाने में लगी आला अधिकारियों की भीड़
अधिकारी एवं पुलिस थाने में, मौके पर जाने की नहीं हो रही है हिम्मत-घटना के बाद मौके पर ASP एवं अन्य कहीं बड़े अधिकारी चौथ का बरवाड़ा पहुंच गए हैं। सभी अधिकारी पिछले डेढ़ घंटे से चौथ का बरवाड़ा पुलिस थाने में ही बैठे हुए हैं। मौके पर जाने में किसी की भी हिम्मत नहीं हो रही है। साथ ही मृतक के नाम को लेकर भी पुलिस की ओर से अभी तक खुलासा नहीं किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सीओ ग्रामीण ने खुद मृतक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौथ का बरवाड़ा पहुंचाया। इसके बाद मृतक को सवाई माधोपुर भेज दिया गया।