Sirsa-farmers-protest-kaluaana-minor-bridge-damage-goriwala-update | सिरसा में किसानों का विरोध प्रदर्शन: कालूआना माइनर के फाल की तोड़फोड़, पुलिस की कार्रवाई से 7 गांव नाराज – dabwali News

Actionpunjab
3 Min Read


कालूआना माइनर पर इकट्ठे हुए ग्रामीण।

सिरसा जिले की उप तहसील गोरी वाला में किसानों ने कालूआना माइनर पर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि माइनर के फाल की तोड़फोड़ के मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। घटना 23 मई की है, जब कुछ लोगों ने बुर्जी नंबर 133000 पर स्थित 50 वर्ष पुर

.

25 मई को आरोपियों ने दोबारा हथौड़े और सबल से फाल को नुकसान पहुंचाया।

विभाग ने पुलिस को दी शिकायत

नहरी विभाग ने तीन नामजद और पांच अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। किसानों ने घटना का वीडियो भी पुलिस को सौंपा है। सात दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज होकर मुन्नावाली, चक्जालू, बिज्जूवाली रामगढ़, झूठी खेड़ा, रामपुरा बिश्नोईयां, रत्ताखेड़ा और गोदिका के किसानों ने प्रदर्शन किया।

कालूआना माइनर पर विरोध करते ग्रामीण।

कालूआना माइनर पर विरोध करते ग्रामीण।

पुलिस और विभाग की मिलीभगत

किसानों का आरोप है कि पुलिस और नहरी विभाग की मिलीभगत के कारण आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। यह माइनर रामपुरा बिश्नोईयां और गोरी वाला के क्षेत्र से गुजरता है, जहां राइट और लेफ्ट साइफन तथा मोघे के पास यह फाल स्थित है।

डीसी से मिलेंगे पूर्व सरपंच

पूर्व सरपंच बनवारी लाल, संदीप कुमार, प्रेम कुमार साजन राम, राम प्रताप आदि ने बताया कि अगर पुलिस ने फाल तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, तो शीघ्र ही उपायुक्त से मिलकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं उन्होंने पुलिस से बिना किसी देरी के दोषी लोगों को खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई गई है।

एसडीओ का तबादला

नहरी विभाग जेई पवन कुमार जैसे ही किसानों के बीच में पहुंचे, तो उन्होंने किसानों को बताया कि एसडीओ का तबादला हो गया है। सोमवार को नए एसडीओ से विचार विमर्श कर डिजाइनिंग व ड्राइंग देखकर तोड़े गए फाल की मरम्मत करवा दी जाएगी। जिन लोगों ने फाल को तोड़ा है, उनके खिलाफ मामला दर्ज हो गया है।

अगर 25 तारीख को दोबारा उनके द्वारा फाल को तोड़ा गया है, तो उसकी शिकायत भी दर्ज करवा दी जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *