पुलिस की गिरफ्त में चोरी के दो आरोपी
बागोड़ा थाना क्षेत्र के वाटेरा गांव में स्थित बालाजी मंदिर से दान पात्र चोरी कर ले जाने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं।
.
बागोड़ा थानाधिकारी हुकमसिंह ने बताया कि एसपी ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशानुसार जिले में हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत बागोड़ा थाना क्षेत्र के वाटेरा गांव में स्थित बालाजी मंदिर में लगे दान पात्र को तोड़कर 27 जून की रात को अज्ञात चोरों के द्वारा नकदी चोरी कर ले जाने के मामले में थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया।
गांव में लगे सीसीटीवी को खंगालते हुए जांच करते हुए चोरी करने के आरोपी बागोड़ा थाना क्षेत्र के वाटेरा गांव निवासी कृष्णराम(26)पुत्र तेजाराम वाल्मीकी व गोदाराम उर्फ गोरधन(30) पुत्र नरसाराम भील को को गिरफ्तार किया है और चोरी चुराई नकदी भी बरामद की गई। कार्यवाही पुलिस टीम एएसआई किशनलाल, कॉस्टिबल बाबुलाल,बुधाराम, रमेशकुमार, श्रवणकुमार व शंकरलाल रहे।