Jalore received 17.6 mm of rain intermittently throughout the night | जालोर रात भर रूक-रूक कर 17.6 एमएम हुई बारिश: आगामी 3 दिन जिले में बारिश की संभावना, सबसे अधिक बारिश भाद्राजून में 71 एमएम हुई – Jalore News

Actionpunjab
2 Min Read


जालोर में रात के समय होती तेज बारिश

शहर समेत जिले भर में रूक-रूक कर रात भर जमकर बारिश हुई। वही जिले में औसत 17.6 एमएम बारिश दर्ज कि गई हैं। जिससे शहर के बस स्टेण्ड समेत कई कॉलोनियों में पानी भर गया। वही जालोर जिले में आगामी 3 दिन तक तेज बारिश की संभावना जताई हैं।

.

बता दे जालोर जिला मुख्यालय समेत जिले भर में रात करीब 9 बजे से रात भर रूक-रूक कर कई रिमझिम तो तीन से चार जगहों में जमकर बारिश हुई। सुबह 3 बजे बारिश का दौर थमने के साथ ही मौसम सुहाना हो गया। हालांकि बादलों की आवाजाही से मौसम नमी रहने से उमस बनी हुई हैं। जिससे लोगों को गर्मी व उसम से परेशान होना पड़ा हैं।

जिले भर में सबसे अधिक बारिश आहोर उपखण्ड के भाद्राजून तहसील में 71, जालोर 46 व सबसे कम बारिश सांचौर में 1 एमएम हुई हैं। भीनमाल, जसवंतपुरा व रानीवाड़ा में बारिश नहीं हुई। गर्मी का प्रकोप जारी हैं।

भाद्राजून में तेज बारिश से बहता पानी

भाद्राजून में तेज बारिश से बहता पानी

दिन के तापमान में 2.6 डिग्री बढ़ोतरी

जालोर में गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को दिन के तापमान में 2.6 डिग्री बढ़ोतरी होकर 34.8 व रात के तापमान में 0.2 डिग्री गिरावट होकर 26.8 डिग्री तक गिरावट दर्ज कि गई हैं। वही गुरुवार को दिन का तापमान 32.2 व रात का तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया हैं।

जालोर में आगामी तीन दिन बारिश अलर्ट

मौसम विशेषज्ञ भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि जालोर जिले भर में रात भर रूक-रूक बारिश हुई। जिसके बाद अब आगामी 3 दिन तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हैं। जिससे जिले में कई तेज तो कई कम बारिश की संभावना हैं।

जालोर में शनिवार को बना बारिश का मौसम

जालोर में शनिवार को बना बारिश का मौसम

कहा कितनी हुई बारिश

तहसील का नाम एमएम में हुई बारिश

भाद्राजून 71
जालोर 46
आहोर 7
सायला 21
भीनमाल 0
बागोड़ा 27
जसवंतपुरा 0
रानीवाड़ा 0
चितलवाना 3
सांचौर 1
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *