Orphan Son Not Perform Last Rites Parents And Brother | माता-पिता और भाई को मुखाग्नि नहीं दे पाया बेटा: रेवाड़ी में ट्राले ने कुचला; हादसे के 24 घंटे बाद पड़ोसी के घर से बरामद – Rewari News

Actionpunjab
4 Min Read


हादसे के बाद से बरामद हुआ बच्चा अंगद, काले घेरे में। वहीं उसके साथ छोटा भाई युवक, जिसकी हादसे में माता-पिता के साथ मौत हो गई।

हरियाणा के रेवाड़ी में एक सड़क हादसे का शिकार बने दिल्ली की दपंती का अनाथ बेटा अपने परिवार को मुखाग्नि भी नहीं दे पाया। परिवार के लोगों ने तीनों मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया है, अमित के भाई सुमिन ने सभी को मुखाग्नि दी। हादसे के बाद से दपंती का 12 वर

.

दिल्ली के रघुबीरनगर निवासी अमित अपनी पत्नी राखी और बेटे युवक के साथ स्कूटी पर रेवाड़ी से दिल्ली जा रहे थे। आसलवास के पास दूसरी तरफ से आ रहा ओवर स्पीड ट्राला डिवाइडर कूदकर उनकी तरफ आ गया। ट्राले ने स्कूटी सवारों को बुरी तरह से कुचल दिया। जिसके चलते तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्राला ड्राइवर मौके से भाग गया।

रेवाड़ी में हादसे का शिकार बने पति-पत्नी।

रेवाड़ी में हादसे का शिकार बने पति-पत्नी।

परिवार ने किया खुलासा

मृतक अमित के भाई सुमित को जब रेवाड़ी पुलिस ने बुलाया तो खुलासा हुआ कि दपंती का एक और बेटा है, जो हादसे के समय शायद इनके साथ था। हादसे के बाद से वो दिल्ली घर पर भी नहीं है। बाद में बच्चा पड़ोसी के घर से बरामद हुआ। अंगद को माता-पिता पड़ोस के घर में छोड़कर गए थे। लेकिन अंंतिम संस्कार से पहले शवों को पैतृक घर ले गए। जिसके कारण बच्चे की जानकारी नहीं लगी।

रेवाड़ी में घटनास्थल पर पड़ी स्कूटी और मृतकों के चप्पल-जूते।

रेवाड़ी में घटनास्थल पर पड़ी स्कूटी और मृतकों के चप्पल-जूते।

हाईवे के CCTV खंगाल रही पुलिस

रेवाड़ी पुलिस हाईवे के आसपास बने होटल और पेट्रोल पंप के CCTV खंगालने में जुटी रही। पुलिस पहले इस तथ्य को कन्फर्म कर रही है कि क्या वो घटना के समय इनके साथ मौजूद था या फिर दिल्ली स्थित मकान से ही लापता हुआ है। 24 घंटे के बाद जब बच्चा बरामद हुआ तो पुलिस ने राहत की सांस ली है।

हादसे के बाद वहां पर मौजूद ट्राला।

हादसे के बाद वहां पर मौजूद ट्राला।

टाइफाइड का झाड़ा लगवाने आया

दिल्ली निवासी सुमित ने बताया कि उसकी भाई के साथ ज्यादा बोलचाल नहीं थी, लेकिन अमित ने मां को बताया था कि वो रेवाड़ी झाड़ा लगवाने जाएगा। हादसे का शिकार बने बच्चे युवक को टाइफाइड की शिकायत चल रही थी। शायद उसी के चलते वे रेवाड़ी आए थे। अब वे रेवाड़ी शहर में आए थे या फिर रेवाड़ी जिले के किसी गांव में गए थे, इसका खुलासा पुलिस व परिवार अभी तक नहीं कर सके हैं।

मृतका राखी।

मृतका राखी।

7 माह की गर्भवती थी महिला

दर्दनाक हादसे का शिकार बने दिल्ली के रघुबीरनगर निवासी अमित की पत्नी राखी 7 माह की गर्भवती थी। वहीं 7 साल का ही बेटे ने भी उनके साथ ही दर्दनाक हादसे में मौके पर उनके साथ दम तोड़ दिया। वहीं दंपती का एकमात्र वारिस हादसे के बाद से लापता चल रहा है। जिसके चले परिवार के बाकी सदस्य खुद को संभाल नहीं हो पा रहे हैं।

मृतक के 2 भाई मृतक अमित के भाई सुमित ने बताया कि वे तीन भाई थे। जिसमें अमित की मौत हो गई। वहीं सुमित खुद क्रिकेट की कोचिंग देते हैं। वहीं तीसरे भाई जमेटो कंपनी में जॉब करते हैं। दिल्ली के रघुबीरनगर निवासी अमित के 2 बच्चे थे। जिसमें एक की मौत हो गई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *