Everyday snatching is happening in trains at Jhansi station | झांसी स्टेशन पर हर दिन हो रही ट्रेनों में छिनैती: राजधानी भी नहीं रहीं सुरक्षित, बदमाशों ने यार्ड को बना लिया सेफ ज़ोन – Jhansi News

Actionpunjab
4 Min Read



झांसी रेल मंडल का वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। यहां से ट्रेन के चलते ही अपराधी छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं, शिकायत के बाद भी जिम्मेदार इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रहे।

.

बता दें कि झांसी रेलवे स्टेशन से लेकर यार्ड तक रेलवे ने यात्रियों और ट्रेनों की सुरक्षा के लिए हाई डेफिनेशन कैमरे लगवाए हैं। बावजूद इसके ट्रेनों के अंदर और प्लेटफॉर्म पर अपराधी मुसाफिरों के साथ अपराध को अंजाम दे जा रहे हैं। ट्रेनों में भीड़ होने के चलते बदमाश फायदा उठा रहे हैं। बीते एक सप्ताह में अलग-अलग मंडल के जीआरपी थानों में 8 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि सभी वारदात को अंजाम देने वाला स्टेशन झांसी का वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन है। यहां अपराधी प्लेटफॉर्म से ट्रेन में चढ़ रहे हैं और छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देकर यार्ड में कूद कर भाग जा रहे हैं। अपराधी इतने बेखौफ हैं कि वह आरक्षित कोच में अपराध को अंजाम दे रहे हैं। उनके लिए एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में सफर करने वाले आसान शिकार बन गए हैं।

केस नंबर 1

बीती 29 जून को मध्य प्रदेश के रायसेन की रहने वालीं 59 साल की सरकारी स्कूल में पढ़ाने वालीं शिक्षक नीता मिश्रा अपनी बेटी के घर दिल्ली से भोपाल के लिए ट्रेन नंबर 12156 के थर्ड AC कोच B-5 की 68 नंबर बर्थ में बैठी थीं। ट्रेन जब झांसी में स्टॉपेज के बाद भोपाल के लिए चलने लगी तो प्लेटफॉर्म से ट्रेन में सवार हुआ युवक उनके हाथ से बैग छीनकर झांसी स्टेशन की ही यार्ड में कूद कर भाग निकला। इस घटना में बदमाश उनके बैग में रखीं भगवान कृष्ण की मूर्ति भी ले गया। घटना की लिखित शिकायत उन्होंने भोपाल स्टेशन पर दी है।

केस नंबर 2

दूसरी घटना भी भोपाल एक्सप्रेस की है। हालांकि ये ट्रेन भोपाल से हजरत निजामुद्दीन जा रही थी। एक्स पर शिकायतकरते हुए रेल यात्री आशीष जैकब ने बताया कि वह ट्रेन नंबर 12155 के स्लीपर कोच S-3 में यात्रा कर रहे हैं। कहा कि मेरे साथ वाली सीट पर बैठी महिला के साथ छिनैती की घटना हुई है। उन्होंने बताया कि ट्रेन झांसी स्टेशन पर स्टॉपेज के बाद जैसे ही दिल्ली की तरफ चली तो एक युवक ने महिला के हाथ से उनका पर्स छीना और प्लेटफॉर्म खत्म होते ही यार्ड में कूदकर भाग गया। उन्होंने बताया कि चोरी हुए बैग में 7 हजार रुपए नगद, चांदी की पायल और सोने के कान में पहनने वाले रिंग रखे थे। इस घटना में यात्री ने हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचने के बाद दी है।

राजधानी में भी हुई छिनैती

झांसी रेलवे स्टेशन से ट्रेनों में चढ़ने वाले अपराधी बेखौफ होकर ट्रेनों में सवार हो रहे हैं। एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेन को चोर आसानी से निशाना बनाते हैं। वहीं, ये माना जाता है कि राजधानी, शताब्दी, वन्दे भारत, गतिमान एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें यात्रा के लिए सुरक्षित हैं। लेकिन अब दिल्ली से चलकर मुंबई जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेन भी सुरक्षित नहीं है। हालांकि, रेलवे का दावा है कि प्रीमियम ट्रेन में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हैं। बावजूद 3 जुलाई की मुंबई राजधानी में यात्री का बैग छीनकर बदमाश यार्ड में कूद कर भाग निकला।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *