इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की तेल पाइप लाइन में एक बार फिर सेंधमारी कर ऑयल चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है। जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र में बालराई गांव से निकल रही आईओसीएल की पाइप लाइन में गड्ढे खोद कर तेल चोरी के लिए क्लैंप लग
.
गत 29 जुलाई को पाइप लाइन में प्रेशर डाउन होने के बाद पेट्रोलिंग टीम छानबीन करते हुए खेत में पहुंची तो तेल बिखरा मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद जयपुर एसओजी मुख्यालय में सूचना देकर टीम बुलाई। अब एसओजी ने तेल चोरी के प्रयास का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।