बागरा पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी
बागरा में 10 दिन पहले अपने पत्नी के सर में लाठी मार कर हत्या करने के मामले में नामजद आरोपी महिला का पति अशोक को बागरा पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।
.
बागरा थानाधिकारी जीतसिंह ने बताया कि सियाणा निवासी मृतका के पिता ने वननाराम पुत्र धुकाजी सरगरा ने 31 जुलाई को थाने में लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि उसके बेटी की चंदा देवी की शादी अशोक के साथ हुई थी। लेकिन उसका पति चंदा को तंग व परेशान कर मारपीट करता था। 26 जुलाई को मेरी पुत्री चंदा की हत्या करने के ईरादे से सिर पर लाठी मारी जिससे मेरी पुत्र बेहोश हो गई। जिसका ईलाज करवाने लिए उदयपुर लेकर गये जहां महाराणा प्रताप अस्पताल में ईलाज के दौरान 31 जुलाई को उसकी मौत हो गई।
शव का मेडिकल बॉर्ड से पोस्टमार्टम कर सियाणा में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाकर मृतका शव ससुराल पक्ष को सुपुर्द किया। जिसके बाद दर्ज रिपोर्ट पर पुलिस गवाहान से अनुसंधान किया गया एवं घटनास्थल का निरीक्षण कर एवं मृतका चन्द्रा की कॉज ऑफ डेथ रिपोर्ट प्राप्त की गई। आरोपी अशोक कुमार को दस्तयाब कर पुछताछ की जाकर बाद पूछताछ के जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर मुलजिम अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही पुलिस टीम में थानाधिकारी जीतसिंह, एएसआई भागीरथराम,कानिस्टेबल गौतम चन्द,श्रवणकुमार, हरीशकुमार,मुकेश कुमार रहे।