सरफराज वारसी| बाराबंकी1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

साइबर टीम ने रकम वापस कराई।
बाराबंकी में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है। दरियाबाद के राहुल सिंह के साथ टेलीग्राम पर निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की गई। साइबर अपराधियों ने निवेश पर दोगुना लाभ का झांसा देकर उनसे 2 लाख 33 हजार रुपये ठग लिए।
पीड़ित ने साइबर सेल बाराबंकी में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में साइबर क्राइम सेल ने त्वरित कार्रवाई की। क्षेत्राधिकारी संगम कुमार के पर्यवेक्षण में टीम ने साइबर तकनीक का उपयोग किया। संबंधित मर्चेंट से संपर्क कर पीड़ित की पूरी रकम वापस कराई गई।
साइबर सेल की इस कार्रवाई से पीड़ित को राहत मिली। यह मामला निवेश के नाम पर होने वाली ऑनलाइन धोखाधड़ी का एक उदाहरण है। ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए अनजान स्रोतों से मिलने वाले निवेश के प्रस्तावों से सावधान रहना जरूरी है।