पोस्टमार्टम के लिए दादरी सिविल अस्पताल पहुंचे मृतका के परिजन और जांच अधिकारी।
चरखी दादरी जिले के गांव काकड़ौली हट्ठी में कुएं में गिरने से युवती की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाकर स्थानीय सिविल अस्पताल में कागजी कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका की पहचान काकड़ौली हट्ठी निवा
.
मकान के साथ में ही कुआं बना है सिविल अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि पूजा का परिवार खेत में बने मकान पर रहता है और वहीं पर कुआं बना हुआ है। बीती रात को पूजा का पैर फिसलने के कारण वह गहरे कुएं में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे बाहर निकलवाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चरखी दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां आज शव का पोस्टमॉर्टम करवाया।
इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की
बुधवार सुबह बाढड़ा पुलिस थाना से सिविल अस्पताल पहुंचे जांच अधिकारी एएसआई सोमबीर ने बताया कि मृतका के पिता रामकुमार के बयान दर्ज किए गए हैं। जिसमें उसने बताया कि उसकी बेटी मानसिक रूप से परेशान चल रही थी और उसका इलाज चल रहा था। पैर फिसलने के कारण वह कुएं में गिर गई। जांच अधिकारी ने बताया कि मृतका के पिता के बयान के आधार पर मामले में इत्तफाकिया मौत की कार्रवाई की गई है।
चार भाईयों की इकलौती बहन थी परिजनों ने बताया कि मृतका अविवाहित थी और वह महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक से बीएससी कर रही थी। वह चार भाईयों की इकलौती बहन थी। तीन भाई उससे बड़े हैं जबकि एक उससे छोटा है।