International models represented the country in the costume round | इंटरनेशनल मॉडल्स ने कॉस्ट्यूम राउंउ में किया कंट्री को रिप्रजेंट: जयपुर में मिस ओशियन वर्ल्ड और मिस सेलेस्ट इंडिया का प्री-फिनाले संपन्न, टैलेंट राउंड ने बटोरी चर्चा – Jaipur News

Actionpunjab
3 Min Read


ग्रासफील्ड वैली में मिस ओशियन वर्ल्ड और मिस सेलेस्ट इंडिया 2025 का प्री-फिनाले टैलेंट और नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड के साथ संपन्न हुआ।

जयपुर एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय फैशन और ग्लैमर का गवाह बनी। दिल्ली रोड स्थित ग्रासफील्ड वैली में मिस ओशियन वर्ल्ड और मिस सेलेस्ट इंडिया 2025 का प्री-फिनाले टैलेंट और नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड के साथ संपन्न हुआ।

.

आयोजक योगेश मिश्रा और निमिषा मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में मिस ओशियन वर्ल्ड की 20 कंट्रीज की कंटेस्टेंट्स ने अपने-अपने देश की परंपरा और संस्कृति को प्रस्तुत किया, वहीं मिस सेलेस्ट इंडिया की फाइनलिस्ट्स ने टैलेंट राउंड में अपनी कला और हुनर का प्रदर्शन किया।

मिस सेलेस्ट इंडिया की फाइनलिस्ट्स ने टैलेंट राउंड में अपनी कला और हुनर का प्रदर्शन किया।

मिस सेलेस्ट इंडिया की फाइनलिस्ट्स ने टैलेंट राउंड में अपनी कला और हुनर का प्रदर्शन किया।

जगमगाती रोशनी और ग्लैमरस माहौल में दिए गए इन प्रस्तुतियों ने ऐसा आभास कराया जैसे मानो सितारे जमीन पर उतर आए हों।सुनील बंसल और ध्रुव बंसल ने बताया कि इस बार मिस ओशियन वर्ल्ड की थीम ‘एनवायरनमेंट’ को समर्पित रही। अरावली की खूबसूरत पहाड़ियों से घिरी ग्रासफील्ड वैली में आयोजित यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देता नजर आया।

मिस ओशियन वर्ल्ड की 20 कंट्रीज की कंटेस्टेंट्स ने अपने-अपने देश की परंपरा और संस्कृति को प्रस्तुत किया।

मिस ओशियन वर्ल्ड की 20 कंट्रीज की कंटेस्टेंट्स ने अपने-अपने देश की परंपरा और संस्कृति को प्रस्तुत किया।

फ्यूजन ग्रुप की ओर से आयोजित इस इवेंट के जूरी पैनल में अंतरराष्ट्रीय स्तर की जूरी ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया, जिनमें लॉरा हडसन, मिस ओशियन वर्ल्ड 2023, अलिसा मिस्कोवस्का, मिस ओशियन वर्ल्ड 2024, अंगुल जरीपोवा, मिस ओशियन वर्ल्ड 2024 रनर-अप, सौम्या सी एम, द मिस ग्लोब इंडिया 2024, एकता जैन, डायरेक्टर, आईएनए सोलर, सी. पी. राठौर, डायरेक्टर, मिस ओशियन वर्ल्ड शामिल रहे।

इंटरनेशनल मॉडल्स ने अपने कंट्री की संस्कृति को पोशाक के जरिए प्रस्तुत किया।

इंटरनेशनल मॉडल्स ने अपने कंट्री की संस्कृति को पोशाक के जरिए प्रस्तुत किया।

इस मौके पर सुनील बंसल ने बतौर चीफ गेस्ट शिरकत की। कार्यक्रम की कोरियोग्राफी शाहरुख खान ने की, जबकि राकेश शर्मा ने शानदार अंदाज में शो को होस्ट किया।

आयोजकों ने बताया कि मिस सेलेस्ट इंडिया का ग्रैंड फिनाले जयपुर में ही आयोजित होगा, जिसमें द मिस ग्लोब इंडिया और मिस ओशियन इंडिया 2026 की ऑफिशियल क्राउनिंग की जाएगी।

टैलेंट राउंड में भारत के अलग-अलग राज्यों से आई मॉडल्स ने हिस्सा लिया।

टैलेंट राउंड में भारत के अलग-अलग राज्यों से आई मॉडल्स ने हिस्सा लिया।

टैलेंट और कॉस्टयूम राउंड में मॉडल्स ने जजेज को प्रभावित किया।

टैलेंट और कॉस्टयूम राउंड में मॉडल्स ने जजेज को प्रभावित किया।

अलग-अलग अंदाज में बनी कॉस्ट्यूम ने दर्शकों से सराहना पाई।

अलग-अलग अंदाज में बनी कॉस्ट्यूम ने दर्शकों से सराहना पाई।

कई मॉडल्स ने अपने देश की लोक संस्कृति को भी प्रस्तुत किया ।

कई मॉडल्स ने अपने देश की लोक संस्कृति को भी प्रस्तुत किया ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *