Review of basic facilities in cow shelters | गोशालाओं में मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा: जौनपुर में डीएम बोले- टीनशेड, चारा और स्वास्थ्य की जांच की जाए – Jaunpur News

Actionpunjab
1 Min Read


अंकित श्रीवास्तव | जौनपुर1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जौनपुर में डीएम ने कलेक्ट्रेट में बैठक की। - Dainik Bhaskar

जौनपुर में डीएम ने कलेक्ट्रेट में बैठक की।

जौनपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र ने गोशाला और पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी गो आश्रय स्थलों की स्थिति की जानकारी ली। डीएम ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि गो आश्रय स्थलों में टीनशेड की व्यवस्था सुनिश्चित करें। गोवंश के लिए पर्याप्त जगह रखें। नेपियर, हरा चारा, भूसा और चोकर की उपलब्धता बनाए रखें।

पशु चिकित्सा अधिकारियों को गो आश्रय स्थलों का नियमित निरीक्षण करने और गोवंशों की स्वास्थ्य जांच के निर्देश दिए गए। गौशालाओं में बोगनविलिया और करौंदे के पौधे लगाने को कहा गया। गोवंशों को नियमित स्नान कराने के भी आदेश दिए।

जौनपुर में डीएम ने कलेक्ट्रेट में बैठक की।

जौनपुर में डीएम ने कलेक्ट्रेट में बैठक की।

बैठक में कुक्कुट विकास नीति पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने जनपद में अंडा उत्पादन बढ़ाने के लिए अधिक यूनिट लगाने के निर्देश दिए। इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। बैठक में अपर जिलाधिकारी राम अक्षयबर चौहान, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ.पी. श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी और पशु चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *