दीपक गुप्ता | महमूदाबाद। सीतापुर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रदर्शन करते लोग।
सीतापुर के महमूदाबाद में कस्बे के सिधौली मार्ग स्थित हॉस्पिटल में पथरी के इलाज के बाद मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने शव को अस्पताल के सामने रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। परिजनों ने गलत इलाज का आरोप लगाया। कई घंटे तक अस्पताल के बाहर हंगामा चलता रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया।
हरबसपुर निवासी माया देवी पत्नी मुरली प्रसाद को पित्त की थैली में पथरी की समस्या थी। शुक्रवार को हॉस्पिटल में उनका ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद माया देवी की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल गेट पर शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि अस्पताल में गलत इलाज दिया गया। चौबीस घंटे तक मरीज से मिलने नहीं दिया गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और सीएचसी की टीम भी मौके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक लोग धरनास्थल पर डटे रहे।
हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने महमूदाबाद सिधौली मुख्य मार्ग जाम करने की कोशिश की। दूसरी ओर नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे अतुल वर्मा पहुंचकर ग्रामीणों को समर्थन दिया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश राजपूत ने उपमुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अस्पताल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कठोर कार्यवाही की मांग की।
सीएचसी अधीक्षक डॉ आशीष वर्मा ने बताया कि सीएमओ और नोडल अधिकारी पंजीयन से मिले निर्देश के क्रम में अस्पताल में भर्ती चार मरीजों को सीएचसी में शिफ्ट करा दिया गया है। फिलहाल अस्पताल में ताला बंद है।