Youth dies in road accident in Sambhal | संभल में युवक की सड़क हादसे में मौत: तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, दिव्यांग भाई और बीमार मां का एकमात्र सहारा था – Sambhal News

Actionpunjab
1 Min Read


सनी गुप्ता, संभल2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

संभल के थाना कैलादेवी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मंदबुद्धि युवक की मौत हो गई। मंगलवार सुबह 11 बजे अनुपशहर रोड पर गांव रायपुर और मूसापुर के बीच अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी।मृतक की पहचान फहीम (33) के रूप में हुई है।

वह कोटला, सरायतरीन, थाना हयातनगर का रहने वाला था। पुलिस ने उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फहीम के परिवार में उसका दिव्यांग बड़ा भाई नईम और बीमार मां मुंजरीन हैं। उसकी एक बहन की मोहल्ले में ही शादी हो चुकी है। नईम ने बताया कि फहीम सुबह 8 बजे घर से घूमने निकला था।

2 तस्वीरें देखिए…

छह महीने पहले फहीम गुम हो गया था, लेकिन दो दिन बाद मिल गया था। मंदबुद्धि होने के कारण परिवार के लोग हमेशा उसकी चिंता करते थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भर दिया है। हालांकि, परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *