Cycle rally organised in Hapur | हापुड़ में साइकिल रैली का आयोजन: 200 छात्र-छात्राओं ने महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण का संदेश दिया – Hapur News

Actionpunjab
2 Min Read


दानिश,हापुड़।3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हापुड़ में मिशन शक्ति 5.0 विशेष अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत रेलवे पार्क से हुई। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम और लेफ्टिनेंट कपिल विसला ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

रैली रेलवे पार्क से फ्रीगंज रोड और तहसील चोपाला होते हुए एसएसवी डिग्री कॉलेज तक पहुंची। इसमें एस.के. स्कूल, एसएसवी इंटर कॉलेज और ए.के.पी. इंटर कॉलेज सहित कई शिक्षण संस्थानों के करीब 200 छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों और एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।

रैली एक प्रतीकात्मक कार्यक्रम से कहीं अधिक

मुख्य विकास अधिकारी ने स्वयं साइकिल चलाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने प्रतिभागियों को मिशन शक्ति के संदेश को समाज में फैलाने के लिए प्रेरित किया। जनपद के सभी विकासखंडों में भी इसी तरह की साइकिल रैलियां निकाली गईं। अधिकारियों ने बताया कि यह रैली एक प्रतीकात्मक कार्यक्रम से कहीं अधिक है।

यह समाज को यह संदेश देने का माध्यम है कि महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व सम्मान सुनिश्चित करना सामूहिक जिम्मेदारी है। मिशन शक्ति अभियान के तहत आगे भी इस तरह के जन जागरुकता कार्यक्रम जारी रहेंगे। इससे जनपद में महिला सुरक्षा को लेकर सकारात्मक वातावरण बनेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *