लखनऊ के महानगर क्षेत्र में मिडलैंड अस्पताल के पास एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने निजी स्कूल की वैन में टक्कर मार दी। वैन में उस वक्त कुल 9 बच्चियां सवार थीं, जो स्कूल जा रही थीं। जिसमें 4 बच्चे घायल हो गए।
.
स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर फॉर्च्यूनर को रोक लिया और चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे के बाद बच्चों में डर और घबराहट का माहौल देखा गया, हालांकि कोई गंभीर चोट नहीं आई है।
सूचना पर मौके पर पहुंची महानगर पुलिस ने फॉर्च्यूनर के चालक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि हादसे में शामिल दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है और वैन चालक व बच्चों के परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, फॉर्च्यूनर की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक नियंत्रण खोने से वैन में सीधी टक्कर हो गई। गनीमत यह रही कि बच्चियां सुरक्षित हैं।