Two police stations arrested four cyber fraudsters/Bharatpur/Deeg/Gopalgadh Police Station/Kaman Police Station/Cyber Thag Arrest | दो थाना पुलिस ने 4 साइबर ठग पकड़े: मुखबिर द्बारा मिली थी आरोपियों की सूचना, पूछताछ में आरोपियों ने साइबर ठगी करना कबूल किया – Bharatpur News

Actionpunjab
1 Min Read



डीग जिले के गोपालगढ़ और कामां थाना पुलिस ने 4 साइबर ठगों को किया गिरफ्तार।

डीग जिले के दो थानों ने साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गोपालगढ़ थाना पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं कामां थाना पुलिस ने भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

.

कामां थाना पुलिस की कार्रवाई

कामां थाना अधिकारी ने बताया कि कामां के कोसी रोड़ पर दो साइबर ठग घूम रहे थे। मुखबिर के द्बारा पुलिस को सूचना मिली। जिसके बाद तुरंत पुलिस की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया। जहां घेराबंदी करते हुए नवील और नसीम निवासी अकाता गांव थाना कामां को गिरफ्तार किया। पुलिस साइबर ठगी को लेकर दोनों से पूछताछ कर रही है।

गोपालगढ़ थाना पुलिस की कार्रवाई

गोपालगढ़ थाना अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि सरजीत और साबिर निवासी घीसेड़ा थाना पहाड़ी नाम के साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ में यह पता लगा है कि वह लंबे समय से साइबर ठगी कर रहे थे। जिसको लेकर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *