वैश्य समाज देश में सबसे ज्यादा कर देने वाला और सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में खर्च करने वाला समाज है। यह हमारे पूज्य महाराजा अग्रसेन के आशीर्वाद से हो रहा है। उनकी कर्मस्थली अग्रोहा धाम में 7 अक्टूबर को लगने वाले मेले में जगतगुरु महाब्रह्मऋषि कुमार
.
सबसे बड़ा करदाता, धार्मिक कार्यों में 62 खर्च वैश्य समाज का
महम के मेन बाजार में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय युवा प्रवक्ता राहुल गर्ग ने यह जानकारी दी। उन्होंने अग्रोहा धाम को रेलवे लाइन से न जोड़ने पर नाराजगी जताई और सरकार से वादे के अनुसार इसका काम तुरंत शुरू करने की मांग की। गर्ग ने कहा कि वैश्य समाज ने व्यापार और उद्योग जगत में अलग पहचान बनाई है। देश के विकास और प्रगति में वैश्य समाज की अहम भूमिका है। यह समाज सरकारों को सबसे अधिक कर देता है। सामाजिक और धार्मिक कार्यों में भी 62 प्रतिशत खर्च वैश्य समाज द्वारा किया जाता है।

इसलिए माता लक्ष्मी है वैश्य समाज की कुलदेवी
यह परंपरा और संस्कार महाराजा अग्रसेन के आशीर्वाद से है, जिन्होंने गरीबों की मदद और उन्हें ऊपर उठाने का काम किया था। एक बार उनके राज्य में अकाल पड़ने पर उन्होंने प्रजा के लिए अन्न और धन के सारे भंडार खाली कर दिए थे। उन्होंने प्रजा की खुशहाली के लिए यज्ञ किया, तो माता लक्ष्मी ने आशीर्वाद दिया कि उनका वास हमेशा अग्रकुल में रहेगा। इसीलिए अग्रवाल समाज माता लक्ष्मी को कुलदेवी मानता है।
माता लक्ष्मी और महाराजा अग्रसेन के नाम पर अग्रोहा धाम में भव्य शक्तिपीठ बना है। इससे लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है। यहां हर साल शरद पूर्णिमा पर मेला लगता है। इस बार 7 अक्टूबर को 42वां मेला आयोजित होगा। इसमें जगतगुरु महाब्रह्माऋषि कुमार स्वामी प्रवचन देंगे और भजन सम्राट कन्हैया मित्तल दोपहर 12 बजे भजनों की प्रस्तुति देंगे।

तुरंत शुरू हो रेलवे लाइन का काम
राहुल गर्ग ने हिसार-अग्रोहा को रेलवे लाइन से न जोड़ने पर सरकार के प्रति जनता में भारी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सरकार से अपनी प्रतिज्ञा के अनुसार हिसार-अग्रोहा को रेलवे लाइन से जोड़ने का काम तुरंत शुरू करने की मांग की।