Over 1 lakh enumeration forms distributed in Jaipur | जयपुर में 1 लाख से अधिक परिगणना प्रपत्र वितरित: संभागीय आयुक्त पूनम ने किया निरीक्षण, आमेर में सर्वाधिक वितरण – Jaipur News

Actionpunjab
3 Min Read


भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर-2026) के तहत जयपुर में पहले ही दिन 1 लाख 21 हजार 747 परिगणना प्रपत्रों का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम 27 अक्टूबर को घोषित किया गया था, जिसके तहत 4 दिसंबर तक बी.एल.ओ. घर-घर जाकर मत

.

संभागीय आयुक्त पूनम ने हवामहल विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 51 और 54 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों से फीडबैक लिया। आयुक्त ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे परिगणना प्रपत्र भरने में बी.एल.ओ. का सहयोग करें और पिछले विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराएं, ताकि उनकी मैपिंग पूर्ववर्ती मतदाता सूची से की जा सके।

जयपुर उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेघराज मीणा ने बताया,

QuoteImage

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देशों पर बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर परिगणना प्रपत्रों का वितरण कर रहे हैं। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी भी लगातार फील्ड में निरीक्षण कर रहे हैं।

QuoteImage

विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में प्रपत्र वितरण के आंकड़े जारी

विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में प्रपत्र वितरण के आंकड़े जारी किए गए हैं। आमेर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 26 हजार 440 प्रपत्र वितरित किए गए। इसके अलावा, चौमूं में 11 हजार 440, सांगानेर में 10 हजार 691, विद्याधर नगर में 8 हजार 681, झोटवाड़ा में 8 हजार 93, फुलेरा में 7 हजार 882, बगरू में 5 हजार 559, बस्सी में 5 हजार 915, जमवारामगढ़ में 5 हजार 464 और हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 341 परिगणना प्रपत्र बांटे गए।

अन्य क्षेत्रों में दूदू में 4 हजार 319, चाकसू में 4 हजार 203, शाहपुरा में 3 हजार 665, आदर्श नगर में 3 हजार 674, सिविल लाइन में 3 हजार 508, मालवीय नगर में 3 हजार 450 और किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 3 हजार 422 परिगणना प्रपत्रों का वितरण किया गया।

जयपुर उप जिला निर्वाचन अधिकारी मेघराज मीणा ने बताया,

QuoteImage

परिगणना अवधि के दौरान जिन मतदाताओं की मैपिंग पूर्व विशेष पुनरीक्षण से हो जाएगी, उन्हें किसी अतिरिक्त दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू एवं सफल बनाने में सहभागी बनें।

QuoteImage

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *