सदर मोरिंडा में पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
रूपनगर जिला पुलिस ने “जीरो ड्रग्स अभियान” के तहत कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 16 किलो 160 ग्राम चूरा पोस्त जब्त की। रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस कप्तान गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि यह कार्रवाई पंजाब के पुलिस
.
अभियान के तहत, थाना सिटी रूपनगर पुलिस ने एस.बी.एस. नगर के बना गांव निवासी रामकिशन को 16 किलो 160 ग्राम चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा, थाना सदर मोरिंडा पुलिस ने ओइंद निवासी मंदीप सिंह उर्फ जोखना को और थाना नंगल पुलिस ने नंगल के जी-ब्लॉक निवासी ओम प्रकाश को नशा सेवन के आरोप में पकड़ा।

रूपनगर थाने में पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
इसी अभियान के तहत, रूपनगर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की। पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने, ट्रिपल राइडिंग, गलत पार्किंग और मॉडिफाइड साइलेंसर के उपयोग सहित विभिन्न उल्लंघनों के लिए कुल 85 चालान जारी किए।

थाना नंगल में पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
एसएसपी रूपनगर ने जनता से अपील की है कि यदि उन्हें नशा तस्करी या स्मगलिंग के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत सेफ पंजाब एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 97791-00200 (व्हाट्सएप चैटबॉट) या जिला पुलिस के नंबरों पर सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।