In Banswara, a roadways driver took an injured woman to the hospital. | बांसवाड़ा में घायल महिला को लेकर रोडवेज बस अस्पताल पहुंची: सड़क पर तड़पते देखा तो रोककर सवारियों के साथ बैठाया; क्रेन से हुई थी स्कूटी की टक्कर – Banswara News

Actionpunjab
2 Min Read



उदयपुर मार्ग के बड़लिया गांव के पास गुरुवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया, लेकिन क्रेन की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची रोडवेज बस के चालक ने मानवता दिखाते हुए बस रोककर घायल महिला को अस्पताल पहुंचा

.

​क्रेन ने मारी टक्कर, पैर में आई गंभीर चोट

​मिली जानकारी के अनुसार, नागदला निवासी सकु पत्नी हुरजी अपने पति के साथ स्कूटी पर जा रही थीं। बड़लिया नाके के पास पति-पत्नी व बच्ची के साथ खड़े थे इसी दौरान पीछे से आई एक क्रेन ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में सकु के पैर में गंभीर चोट आई और वह सड़क पर तड़पने लगी।

बस अस्पताल ले गया रोडवेज ड्राइवर

​हादसे के समय गनोड़ा से बांसवाड़ा आ रही बांसवाड़ा डिपो की रोडवेज बस वहां से गुजरी। बस चालक महेंद्र सिंह चौहान ने घायल महिला को सड़क पर तड़पते देखा तो तुरंत बस रोकी। उन्होंने सवारियों की मौजूदगी में ही घायल महिला को बस में बैठाया और देर शाम को करीब महात्मा गांधी (एमजी) अस्पताल लेकर पहुंचे।

​एमजी अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला का प्राथमिक उपचार किया। हालांकि, पैर की चोट गंभीर होने के कारण उसे बेहतर वार्ड में भर्ती कर लिया गया। इस सजगता और मानवीय पहल की अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों ने सराहना की।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *