![]()
नहर में शव मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।
जींद जिले में शनिवार शाम को नरवाना क्षेत्र के बडनपुर गांव के पास नहर में एक युवती का शव मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान कालता गांव की रहने 23 वर्षीय सलोनी के रूप में हुई है। वह दो दिन पहले घर से कैथल डीएमसी (अस्पताल) जाने की बात कह
.
बता दे कि आज बडनपुर गांव के लोगों ने शनिवार को नहर में एक शव को बहता हुआ देखा। उन्होंने तुरंत सदर थाना नरवाना पुलिस को इसकी सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल नरवाना के शवगृह में रखवा दिया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस के अनुसार, युवती का पोस्टमॉर्टम रविवार को करवाया जाएगा, जिसके बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई कर रही है।