सहारनपुर में बाइक की टक्कर लगने पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मामूली कहासुनी के बाद लाठी–डंडे और फायरिंग हुई। जिसमें एक युवक को दूसरे पक्ष ने गोली मार दी। गोली लगने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के ल
.
थाना गंगोह क्षेत्र के गांव दौलतपुर में एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शनिवार देर रात बाइक की साइड लगने को लेकर हुए विवाद में गोलियां चलीं, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए।
शामली के गांव कंडेला निवासी तसव्वुर पुत्र हारून रिश्तेदारी में आया हुआ था। देर रात को पड़ोस में रहने वाले एक युवक की बाइक से टक्कर हो गई। जिससे कहासुनी हो गई। गांव के लोगों ने दोनों पक्षों को बीचबचाव करा दिया। आरोप है कि दूसरा पक्ष के लोग दोबारा से आए और मारपीट करने लगे।
आरोप है कि दूसरे पक्ष में लाठी–डंडों और धारदार हथियारों के साथ हमला किया और फायरिंग भी की। जिससे एक गोली आकर तसव्वुर के लग गई। जिससे वहां अफरा तफरी मच गई। दोनों पक्षों के चार–चार लोग घायल हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।