Special camps organized to collect electricity dues | बिजली की बकाया राशि वसूलने के लिए लगाए विशेष कैंप: धौलपुर में 2.75 करोड़ बकाया, कैंप में सिर्फ 30 हजार की वसूली – Dholpur News

Actionpunjab
2 Min Read



बसई डांग क्षेत्र के लोगों से बिजली के बिल की राशि वसूलने के लिए अटल सेवा केंद्र पर कैंप लगाया गया।

धौलपुर जिले में बिजली की बकाया राशि वसूलने के लिए बिजली निगम द्वारा कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंप के जरिए लोगों को छूट देकर बिजली बिल का बकाया जमा करवाने के लिए समझाइश की जा रही है। इस कड़ी में बसई डांग क्षेत्र से जुड़े आधा दर्जन से अधिक गांव पर 2.75

.

कैंप को लेकर अधीक्षण अभियंता आरके वर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देश पर बसई डांग क्षेत्र के लोगों से बिजली के बिल की राशि वसूलने के लिए अटल सेवा केंद्र पर कैंप लगाया गया था। उन्होंने बताया कि कैंप में पहुंचे लोगों को बिजली विभाग द्वारा बकाया राशि जमा करने पर दी जा रही छूट को लेकर जानकारी दी गई। इसके साथ ही लोगों को बकाया राशि जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिसके बावजूद महज चार लोगों ने ही करीब 30 हजार रुपए की बिजली की बकाया राशि को जमा कराया है।

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बसई डांग क्षेत्र से करीब आधा दर्जन गांव जुड़े हुए हैं। जिन पर 2.75 करोड़ रुपए की बिजली बिल की बकाया राशि है। उन्होंने बताया कि कैंप में लोगों को बिजली का बिल भरने के लिए प्रेरित किया गया था, जिसके बावजूद कुल चार लोगों ने ही 30 हजार रुपए की बकाया राशि जमा कराई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *