Mansa Farmer Protest Outside Three MLA Houses News Update | मानसा के तीनों विधायकों के घर के बाहर प्रदर्शन: किसान बोले- CM मान अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे, नेताओं को जेल भेजा – Mansa News

Actionpunjab
1 Min Read



किसानों ने तीनों विधायकों के घरों का घेराव किया।

पंजाब में किसान संगठनों ने आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। मानसा जिले में किसानों ने तीनों विधायकों के घरों का घेराव किया। इनमें सरदूलगढ़ के विधायक गुरप्रीत सिंह, मानसा के विधायक विजय कुमार सिंगला और बुधलाड़ा के विधायक बु

.

किसान नेता रुलदू सिंह मानसा, राम सिंह और महिंदर सिंह ने बताया कि 5 मार्च को सरकार ने किसानों को चंडीगढ़ जाने से रोका। इससे पहले ही किसान नेताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने न तो किसानों से बात की और न ही उनकी मांगें सुनीं।

किसान नेताओं का आरोप है कि इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली में प्रदर्शन किया था। लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं। वे किसानों की मांगों को लागू करने और बातचीत के लिए तैयार नहीं हैं। किसान नेताओं ने घोषणा की है कि 15 मार्च को किसान संगठन की बैठक होगी। इसमें सरकार के खिलाफ आंदोलन की आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *