लुधियाना | सिविल लाइंस के खालसा कॉलेज फॉर वुमन ने 38वें एआईयू इंटर यूनिवर्सिटी नेशनल यूथ महोत्सव में मिमिक्री में गोल्ड मेडल जीता। यह महोत्सव 3 से 6 मार्च तक नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी में हुआ। इस महोत्सव में भारत की 148 यूनिवर्सिटी के करीब 2,400 स
.
कॉलेज की रूपाली शर्मा ने एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) द्वारा करवाए मिमिक्री कार्यक्रम में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रबंध समिति के सदस्यों, कॉलेज की निदेशक डॉ. मुक्ति गिल और प्रिंसिपल डॉ. कमलजीत ग्रेवाल ने इस उपलब्धि के लिए रूपाली शर्मा और मिमिक्री टीम को बधाई दी।