मथुरा6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मथुरा में आगरा के बाहा ख्याली की मडिया निवासी रामकेश (35) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह अपने साले मुकेश और भाई महावीर के साथ दिल्ली से बाइक पर होली मनाने गांव आ रहे थे।
गुरुवार को दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर फरह के समीप एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में रामकेश की मौके पर ही मौत हो गई। मुकेश और महावीर गंभीर रूप से घायल हो गए। कोई घटना को देख स्थानीय लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।
लोगों ने इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी।
परिजनों ने पोस्टमार्टम गृह पहुंचकर बताया कि तीनों होली पूजन के लिए दिल्ली से गांव आ रहे थे। रास्ते में यह हादसा हो गया। रामकेश पुत्र किशन लाल की इस हादसे में मृत्यु हो गई। इस होली त्योहार पर हुई रामकेश की मौत के बाद अब परिवार में कोहराम मचा हुआ है।