गन्नौर क्षेत्र की महिला 3 बीमारियों से ग्रस्त थी। उसका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा था।
सोनीपत के मुरथल थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की सड़क हादसे में मौत के मामले में पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला का किडनी की बीमारी का इलाज चल रहा था। साथ ही वह अन्य बीमारियों से भी ग्रस्त थी। अस्पताल के बाहर ही उसे एक कार न
.
पुलिस को दी शिकायत में सौरभ त्यागी ने पुलिस को बताया कि वह गन्नौर के प्रधानवास का रहने वाला है। उसकी मां अनिता (70) पिछले तीन वर्षों से किडनी की बीमारी से पीड़ित थीं और दो वर्षों से डायलिसिस करा रही थीं। पहले मेरठ के सुभारती अस्पताल में इलाज चल रहा था और पिछले तीन महीने से निदान अस्पताल मुरथल में डायलिसिस हो रहा था।
सौरभ ने बताया कि 2 मार्च को सुबह करीब 11 बजे सौरभ अपनी मां को डायलिसिस के लिए अस्पताल छोड़कर गया था। शाम करीब 6 बजे अस्पताल से फोन आया कि उनकी मां का अस्पताल के बाहर एक गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया है और उनकी हालत गंभीर है।
सौरभ ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर उनकी मां को इमरजेंसी वार्ड में वेंटिलेटर पर देखा। उनकी नाक से खून निकल रहा था। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें वेंटिलेटर वाली एंबुलेंस से मेरठ के सुभारती अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने बताया कि उनके सिर में आंतरिक चोट है और रिकवरी की संभावना बहुत कम है।
दो दिन वेंटिलेटर पर रहने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ। 4 मार्च को दूसरे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही शाम करीब 7 बजे उनकी मृत्यु हो गई। 5 मार्च को अंतिम संस्कार किया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि तेरहवीं के बाद जांच करने पर पता चला कि एक क्रेटा कार जिसका चालक मोहित है, ने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाकर उनकी मां को टक्कर मारी थी।
पुलिस ने मामले में धारा 281, 106 BNS के तहत मुकदमा नंबर 86 दर्ज कर लिया है।