Children’s painting exhibition started in Hawa Mahal | हवामहल में बाल चित्रकला प्रदर्शनी की हुई शुरुआत: स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता जैसे विषयों पर बनाई गई चित्रकृतियों को किया प्रदर्शित – Jaipur News

Actionpunjab
2 Min Read


‘कौन बनेगा बाल पार्षद’ अभियान के अंतर्गत आयोजित बाल चित्रकला प्रदर्शनी की शुरुआत हवा महल परिसर में हुई।

‘कौन बनेगा बाल पार्षद’ अभियान के अंतर्गत आयोजित बाल चित्रकला प्रदर्शनी की शुरुआत हवा महल परिसर में हुई। इसका उद्घाटन विधायक गोपाल शर्मा ने फीता काटकर किया। हवामहल अधीक्षक सरोजनी चंचलानी ने बताया यह प्रदर्शनी अगले पांच दिनों तक देश विदेश के पर्यटकों क

.

इसका उद्घाटन विधायक गोपाल शर्मा ने फीता काटकर किया।

इसका उद्घाटन विधायक गोपाल शर्मा ने फीता काटकर किया।

गोपाल शर्मा ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए बच्चों की रचनात्मकता की सराहना की और कहा कि “स्वच्छ भारत जैसे अभियानों को बच्चों की दृष्टि से देखना और उन्हें मंच प्रदान करना समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने डिजिटल बाल मेला और नगर निगम हैरिटेज द्वारा किए गए इस प्रयास की प्रशंसा की और इसे बाल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक अहम पहल बताया।

कार्यक्रम का संचालन डिजिटल बाल मेला की संस्थापक जान्हवी शर्मा ने किया।

कार्यक्रम का संचालन डिजिटल बाल मेला की संस्थापक जान्हवी शर्मा ने किया।

यह प्रदर्शनी फ्यूचर सोसाइटी के तत्वावधान में डिजिटल बाल मेला और जयपुर नगर निगम हैरिटेज द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई है। प्रदर्शनी में शहर के 50 वार्डों के बच्चों की चित्रकृतियों को प्रदर्शित किया गया, जिनमें स्वच्छता, पर्यावरण और सामाजिक चेतना के भाव को अभिव्यक्त किया गया

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *