कोटा शहर की बिजली व्यवस्था का कार्य संभाल रही निजी बिजली कंपनी केईडीएल की ओर से लगातार शहर के अलग-अलग इलाकों में विद्युत लाइनों के रखरखाव का काम जारी है। इसी के चलते आज इंदिरा गांधी नगर, लैंड मार्क सिटी,सकतपुरा, सुभाष नगर, बजरंगपुरा, आरएसईबी कॉलोनी,
.
इन इलाकों में बिजली बंद रहेगी
– सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक इंदिरा गांधी नगर, राजीव पार्क, मंसूरी चौराहा, तीन मंजिल क्षेत्र, गवर्नमेंट स्कूल, पावर हाउस चौराहा, इंदिरा गांधी नगर पावर हाउस सर्किल इलाके की। आईजी नगर हनुमान मंदिर, फाफाजी का मोहल्ला, कहारों का मोहल्ला की बिजली कटौती की गई है।
– सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक लैंडमार्क सिटी (ब्लॉक डी और ई और एफ), कमला उद्यान का कुछ हिस्सा, लैंड मार्क सिटी (ब्लॉक जी और एच), श्रीनाथ रेजीडेंसी, जीएमए टाउनशिप, माहेश्वरी रिसॉर्ट, श्रीनाथ आवास, गुरुद्वारा के पास, बड़गांव, गुरु श्रद्धा विहार, सतनाम विहार, गुरुद्वारा के सामने, जसवंत विहार, अग्रवाल मैरिज हॉल के पास, नांता फार्म की बिजली कटौती की गई है।
– सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक कुन्हाड़ी, थर्मल रोड, अम्बेडकर नगर, यूआईटी स्कीम, विकास नगर, सकतपुरा, सुभाष नगर, बजरंगपुरा, आरएसईबी कॉलोनी, चंबल कॉलोनी, इकबाल चौक, यूआईटी स्कीम, पंचवटी नगर, अम्बे विहार की बिजली कटौती की गई है।
– दोपहर साढ़े 3 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक मर्डिया बस्ती, रामचन्द्रपुरा, शिव वाटिका, महेंद्र नगर, महर्षि नवल कॉलोनी, बालिता रोड और आसपास का क्षेत्र की बिजली कटौती की गई है।
– सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चश्मे की बावड़ी, बंबोला महादेव के आसपास, चंद्रघटा, मालियों की बावड़ी, रघुपान वाले की गली, घंटाघर,न्यू क्लॉथ मार्केट की बिजली कटौती की गई है।
– सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक भट्जी घाट, पाटनपोल, भिस्तियों की मस्जिद, हिरन बाजार, बोहरा मस्जिद के आसपास के इलाको की बिजली कटौती की गई है।