Chandigarh Tourist Online Ticketing Valid 3 Weeks Update | चंडीगढ़ में पर्यटन केंद्रों की टिकट ऑनलाइन मिलेगी: सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए बढ़ेगी सुविधाएं; 3 हफ्ते में पोर्टल लॉन्च करने की तैयारी – Chandigarh News

Actionpunjab
3 Min Read


चंडीगढ़ सुखना लेक पर पर्यटक घूमते हुए।

चंडीगढ़ को देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में शामिल करने के उद्देश्य से यूटी प्रशासन अगले 15 से 20 दिनों में एक व्यापक टूरिज्म प्रमोशन प्लान लागू करने की तैयारी में है। इस योजना के जरिए भारत और विदेशी पर्यटकों को आधुनिक और आसान सुविधाएं उपलब्ध क

.

जानकारी अनुसार, चंडीगढ़ में टूरिज्म विभाग होटलों के लिए यूनीक आईडी और लाइव डेटा अपलोड सिस्टम के लिए डेडिकेटेड पोर्टल लॉन्च करेगा। इसमें शहर के होटल अपने यहां रुके पर्यटकों की जानकारी रियल टाइम में अपलोड करेंगे। प्रत्येक होटल को एक यूनीक आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिससे डेटा का आपसी तालमेल आसान होगा।

ये सुविधाएं ऑनलाइन देने की तैयारी

इस प्लान के तहत ऑनलाइन टिकटिंग, सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम, सेंट्रलाइज्ड टूरिज्म पोर्टल, और टोल-फ्री हेल्पलाइन जैसी सुविधाएं शामिल की जाएंगी। प्रशासन ने इस योजना को प्रभावी बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, केरल, हरियाणा और अन्य केंद्र शासित प्रदेशों के टूरिज्म मॉडल का गहराई से अध्ययन किया है। साथ ही होटल मालिकों, हॉस्पिटैलिटी सेक्टर और टूरिज्म एसोसिएशनों से भी सलाह-मशविरा किया गया है।

चंडीगढ़ में पर्यटक।

चंडीगढ़ में पर्यटक।

12 लाख पहुंचते है भारतीय पर्यटक

हर साल चंडीगढ़ में करीब 30 हजार विदेशी और 12 लाख भारतीय पर्यटक पहुंचते हैं। यहां कैपिटल कॉम्प्लेक्स (सेक्टर 1), रॉक गार्डन, सुखना लेक, बर्ड पार्क, एयर फोर्स हेरिटेज सेंटर और गवर्नमेंट म्यूजियम (सेक्टर 10) जैसे दर्शनीय स्थल हैं। प्रशासन का लक्ष्य नई योजना के जरिए इन संख्याओं में इज़ाफा करना है।

टूरिस्ट पुलिसकर्मियों की नियुक्ति

30 टूरिस्ट पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की जाएगी, जिन्हें होटल मैनेजमेंट संस्थान, सेक्टर 42 में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये पुलिसकर्मी सफेद पोशाक में ‘टूरिस्ट पुलिस’ का नीला बैज लगाए रहेंगे और भारत-विदेशी पर्यटकों को सुरक्षा व सहायता प्रदान करेंगे। शहर में फिल्म शूटिंग की अनुमति के लिए सिंगल विंडो अप्रूवल सिस्टम शुरू किया जाएगा, जिससे समय की बचत होगी।

साथ ही अधिकृत गाइड्स की संख्या बढ़ाई जाएगी और उनके रेट्स को टूरिज्म वेबसाइट पर सार्वजनिक रूप से प्रकाशित किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *