प्रशासन द्वारा की गई एक्सरसाइज।
जालंधर के फिल्लौर-लुधियाना रोड पर सतलुज दरिया के किनारे बसे गांव तलवंडी कलां में आज एक बड़ी बाढ़ सुरक्षा (फ्लड प्रोटेक्शन) एक्सरसाइज का आयोजन किया गया।
.
इस अभ्यास का नेतृत्व डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने किया। इस दौरान सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पंजाब पुलिस, सिविल डिफेंस, होमगार्ड और जिला प्रशासन के अन्य विभागों की टीमें भी शामिल रहीं।
अभ्यास का मकसद बाढ़ जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों को परखना और आपसी तालमेल को मजबूत करना था।
डीसी बोले- प्रशासन हर तरह से तैयार
इस मौके पर एसडीएम लाल विश्वास बैंस और फौज व जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। एक्सरसाइज के दौरान बाढ़ की स्थिति में राहत व बचाव कार्यों की तैयारियों का जायजा लिया गया और आपसी समन्वय पर जोर दिया गया।
डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कहा- सतलुज दरिया के आसपास के इलाकों को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी विभागों के बीच तालमेल जरूरी है।

सेना द्वारा बुलाया गया हैलिकॉप्टर।
पंजाब में हो रही बारिश को लेकर प्रशासन सतर्क
पंजाब और आसपास के राज्यों में हो रही भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2-3 दिनों तक कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। खासतौर पर जालंधर, लुधियाना, होशियारपुर और अमृतसर में बादल छाए रहेंगे और तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव का खतरा बना हुआ है, इसलिए किसानों और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज जालंधर के गांव तलवंडी कलां में फ्लड प्रोटेक्शन एक्सरसाइज का आयोजन किया गया, जिसमें सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और अन्य विभागों ने भाग लिया।