पुलिस से बहस करते दिखे प्रदर्शनकारी।
मानसा में आज सीवरेज से परेशान लोगों का धरना खत्म करवाने के लिए पुलिस पहुंची। घटना वीर नगर मोहल्ले की है। जहां सीवरेज का पानी जमा होने से स्थानीय लोग परेशान है। पिछले तीन दिनों से मोहल्ले के लोग रेलवे फाटक के पास शहर का मुख्य मार्ग रोककर धरना दे रहे ह
.
धरना प्रदर्शन में शामिल कृष्ण चौहान, अमृतपाल सिंह और डॉक्टर रविंदर शर्मा ने बताया कि पुलिस उनका धरना जबरन खत्म करवाना चाहती है। लेकिन प्रशासन की ओर से उनके घरों में भरे पानी की निकासी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक मोहल्ले से पानी की निकासी नहीं होगी, धरना जारी रहेगा।
प्रदर्शनकारियों ने थाना भरवारी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पुलिसकर्मी उनके साथ गाली-गलौज कर रहे हैं और धरना खत्म करने के लिए बल प्रयोग की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी तरफ, थाना सिटी वन के इंचार्ज भूपेंद्र सिंह का कहना है कि उन्होंने लोगों से धरना खत्म करने की सिर्फ अपील की है। उनका कहना है कि किसी तरह की जबरदस्ती नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि धरने के कारण आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।