Hisar, Barwala Woman Body Found, Chandigarh Highway | Police Investigation | बरवाला में हाईवे किनारे मिला महिला का शव: राहगीरों ने झाड़ियों में देखा, पास से मोबाइल बरामद; अभी पहचान नहीं हुई – Uklanamandi News

Actionpunjab
2 Min Read


झाड़ियों में पड़ी हुई महिला की लाश और मौके पर पहुंची पुलिस।

हिसार जिले के बरवाला क्षेत्र में सोमवार सुबह एक अज्ञात महिला की डेड बॉडी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। महिला का शव हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे के पास झाड़ियों में मिला। सूचना मिलते ही बरवाला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर

.

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह राहगीर जब बरवाला से गांव ढाणी गारण की ओर जाने वाले रास्ते से गुजर रहे थे। इस दौरान उसकी नजर हाईवे से सटी झाड़ियों में पड़ी महिला की लाश पर गई। उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों को सूचना दी, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। कुछ ही देर में बरवाला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

शव के पास एक मोबाइल भी बरामद

बरवाला पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में महिला की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। शव के पास एक मोबाइल भी बरामद हुआ है, जिससे पुलिस महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों की भीड़।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों की भीड़।

पुलिस ने आस पास के क्षेत्रों में पूछताछ शुरू कर दी है और मोबाइल की जांच के जरिए मृतका की पहचान का प्रयास जारी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह कोई दुर्घटना है, आत्महत्या है या फिर हत्या का मामला हो सकता है।

जांच में जुटी पुलिस

बरवाला पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही मृतका की पहचान कर ली जाएगी तथा मौत के कारणों का खुलासा भी हो सकेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *